निशुल्क व सुलभ न्याय दिलाना डालसा का लक्ष्य – शशी चौहाननिशुल्क व सुलभ न्याय दिलाना डालसा का लक्ष्य – शशी चौहाननिशुल्क व सुलभ न्याय दिलाना डालसा का लक्ष्य – शशी चौहान

0

– प्रत्येक लाभपात्र को मिले सरकारी योजनाओं का भी उचित लाभ 
– डालसा की ओर से राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, नूंह-1 में मेगा जागरुकता एवं सेवा कैंप आयोजित 
– कैंप में 40 से अधिक विभागों ने लगाए स्टॉल, 900 व्यक्तियों ने उठाया कैंप का लाभ
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरपर्सन शशी चौहान ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह की ओर से लोगों को निशुल्क, सुलभ न्याय दिलाने के साथ-साथ सरकार की विभिन्न विभागों के संबंधित योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ दिलाना भी सुनिश्चित किया जाता है। प्राधिकरण का प्रयास है कि प्रत्येक लाभपात्र तक सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचे और इसके लिए प्राधिकरण की जनजागरुकता गतिविधियां निरंतर आयोजित की जाती हैं। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, नूंह-1 में आयोजित इस मेगा जागरुकता एवं सेवा कैंप में आज करीब 40 से अधिक विभिन्न सरकारी विभागों व सामाजिक संगठनों के स्टॉल लगाए गए, जिनमें बड़े स्तर पर लोगों को मदद का प्रयास किया गया है। इस कैंप का उद्देश्य यही है कि यहां पर लोगों को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का अधि से अधिक लाभ दिया जा सके। 

 प्राधिकरण की चेयरपर्सन शशी चौहान वीरवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, नूंह-1 में आयोजित मेगा जागरुकता एवं सेवा कैंप का शुभारंभ करने बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कैंप में सभी स्टॉल पर जाकर लोगों को दी रही सहायता की भी जानकारी ली और लाभपात्रों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि नालसा के दिशा-निर्देश पर डालसा ने जो मेगा सहायता कैंप लगाया है, यह प्रयास काफी सराहनीय है। उन्होंने उपस्थितजनों का आह्वïान किया कि डालसा के माध्यम से हर व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। प्राधिकरण का एक स्लोगन भी है- अब ये ना होगा कि ना समझे कोई दर्द तुम्हारा, अब न्यायालय खुद चलकर चौपालों पर आएगा। आज आयोजित इस कैंप में सरकार के सभी विभाग मौजूद हैं, जहां एक साथ लोग कई विभागों की योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं और उनका लाभ भी ले सकते हैं। इस कैंप में आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करवाने, परिवार पहचान पत्र बनवाने, कृषि, बागवानी, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य व आयुष विभाग सहित अन्य विभागों की अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही रैडक्रॉस की ओर से सीपीआर तकनीक के बारे में सभी जानकारी दी जा रही है, जोकि बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

 प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा गुप्ता ने कहा कि डालसा के माध्यम से राष्टï्रीय लोक अदालत में हर वर्ष बड़ी संख्या में केसों का निपटारा किया जाता है। इसके अलावा डालसा से सूचीबद्ध एडवोकेट के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सस्ती व सुलभ न्याय प्राप्त करने की प्रक्रिया की निरंतर जानकारी दी जाती है। आज आयोजित इस कैंप का यही उद्देश्य है कि प्रत्येक लाभपात्र तक न्याय के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज कैंप में एक हजार से अधिक लोगों ने विजिट किया तथा करीब 900 लोगों ने किसी न किसी योजनाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने लघु नाटिका से न्याय की सरल प्रक्रिया की जानकारी व सामाजिक बुराइयों से बचने का संदेश दिया। इससे पहले उन्होंने सभी अतिथियों का गीत की प्रस्तुति से स्वागत किया। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, प्रिंसीपल मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, स्कूल स्टाफ उपस्थित था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *