प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए सभी लोग लगाएं अधिक से अधिक पेड़ – सांसद रेखा शर्मा

– जिला नूंह में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला प्रशासन की ओर से आज आईएमटी रोजका मेव में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सोहना से विधायक तेजपाल तंवर, हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद अध्यक्ष जान मोहम्मद, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने आईएमटी रोजका मेव क्षेत्र में पौधारोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की।
सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आज पूरे हरियाणा में वन महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला नूंह में भी वन महोत्सव का सफल आयोजन किया गया है, जहां उपस्थित सभी लोगों ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें, जिससे आने वाले समय में देश और प्रदेश का पर्यावरण स्वच्छ एवं संतुलित बना रहे।
विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देखभाल भी उतनी ही जरूरी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा प्रतिवर्ष अवश्य लगाए और उसकी सही तरीके से देखरेख करे।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला नूंह में इस वर्ष वन विभाग द्वारा करीब 3.25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से लगभग 1.25 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। शेष पौधारोपण कार्य इस माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त शिक्षा, पंचायत और अन्य विभागों द्वारा भी करीब 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से एक लाख से अधिक पौधे पहले ही लगाए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वन विभाग के पास पर्याप्त संख्या में पौधे उपलब्ध हैं और सभी जिलावासी इस अभियान में भाग लेकर अपने खेत-खलिहान, आंगन और आस-पास अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, जिससे पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया जा सके।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पतंजलि योगपीठ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, उप वन संरक्षक विजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।