धुंध व कोहरे में सभी का सफर रहे सुरक्षित इसके लिए यातायात पुलिस वाहनो पर लगा रही है रिफ्लेक्टर टेप

0

धुंध / कोहरे में यात्रा करते समय वाहन चालक अपने वाहन की पार्किंग इंडिकेटर, फॉग लाइट व लो-बीम लाइट का करे प्रयोग
सड़क पर जल्दबाजी करने की बजाय घर से निकले- जल्दी सुरक्षित यात्रा करें: जसलीन कौर, डीसीपी ट्रैफिक
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । सर्दी के इस मौसम में बढ़ती हुई धुंध व कोहरे के करण द्वश्यता कम होने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ना हो कोई सड़क हादसा सभी का सफर रहे सुरक्षित, इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर ने यातायात पुलिस को निर्देश दिए हैं की सभी कॉमर्शियल वाहनों के अलावा अन्य निजी वाहनो पर भी रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाए ताकि जीरो विजिबिलिटी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यातायात थाना प्रबंधक विनोद कुमार की टीम के अलावा यातायात पुलिस के द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए है। कोहरे या धुंध में आगे चलने वाले वाहन का आभास हो सके। ऐसे खराब मौसम में जल्दबाजी का सफर नुकसानदायक हो सकता है। वाहन चालक ऐसे खराब मौसम में सड़क पर जल्दबाजी करने की बजाय घर से समय पर निकले, ताकि सुरक्षित मंजिल पर पहुंच सके।

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस कोहरे के मौसम में सफर के दौरान सावधानी बरतने बारे समय समय पर जागरूक करती रहती है। थोड़ी सावधानी/ सतर्कता से से वाहन चालक ना केवल स्वयं को बल्कि अन्य वाहन चालकों को भी सुरक्षित रख सकता है। 

वर्तमान मे व आने वाले दिनों में कोहरे व धुंध के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो रही है। कई बार दृश्यता काफी (0-5 मीटर) कम हो जाती है ऐसे में सभी वाहन चालकों को सड़कों पर वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी व सतर्कता बरतनी चाहिए। वाहन चालक वाहन की गति का विशेष ध्यान रखते हुए वाहन को धीमी गति से चलाएं। खराब मौसम के दौरान सड़क पर सफर के दौरान वाहन चालक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की लो-बीम लाइट, हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित पार्किंग इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं।

दृश्यता कम होने पर वाहन के पार्किंग इंडिकेटर ऑन रखें। हेड लाइट का कम प्रयोग करे क्योकि कोहरे में हेड लाइट ऑन करने पर रिफ्लेक्शन के कारण सड़क पर सामने कम दिखाई देता है। इस लिए लो-बीम लाइट का प्रयोग करे। वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लाइट व रिफलेक्टिव टेप अवश्य लगवाएं। धुंध व कोहरे के दौरान सड़क पर चलते हुए वाहनों के बीच उचित दुरी बनाकर रखे।

मोबाइल फोन व म्यूजिक का उपयोग करने से बचें, तथा खराब मौसम में आपात परिस्थितियों में वाहन को रोकना हो तो जहां तक संभव हो वाहन को सड़क के किनारे से नीचे उतारकर रोका जाए। अगर वाहन चालक मामूली सावधानी भी बरतें तो कोहरे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *