डेंगू व मलेरिया के मच्छरों पर नियंत्रण के लिए नपा ने वार्डों में करवाई फोगिंग
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | डेंगू तथा मलेरिया के मच्छरों पर नियंत्रण पाने के लिए कनीना नगरपालिका प्रशासन द्वारा शुक्रवार को वार्डों में दवा का छिडकाव कराया गया। नपा कर्मचारियों ने वाहन में मशीन रखकर मक्खी-मच्छर तथा अन्य जहरीले कीट पर नियंत्रण पाने के लिए फोगिंग की। नपा प्रशासक एसडीएम अमित कुमार व सचिव समयपाल सिंह ने बताया कि बारिश के मौसम के बाद तरह-तरह के विषाणु पनप जाते हैं। जिनसे बिमारियों का खतरा बढ जाता है। डेंगू, मलेरिया,चिकनगुनिया,फीवर व आई फ्ल्यू जैसी बिमारियां होने की खतरा रहता है। बिमारी से बचाव के लिए नपा कर्मचारियों ने फोगिंग की है। उन्होंने बताया कि बिमारियों से बचाव के लिए दवा का छिडकाव किया जाता है। उन्होंने कहा कि मलेरिया एनाफ्लीज मादा मच्छर के काटने से पनपता है। नपा कर्मियों ने वार्ड वासियों से कहा कि वे अपने घर के नजदीक गंदा पानी जमा न होने दें, घर के अंदर फर्श पर फिनाईल का पौछा लगाएं। सप्ताह में एक दिन ड्राई-डे के रूप में मनाएं। घर के बर्तनों, कूलर,टंकी,फ्रिज, गमले को सूखकर प्रयोग में लाएं। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर नजदीकी अस्ताल में जाकर चिकित्सक से परामर्श लें।