साइबर फ्रॉड से बचने व हिला अपराध होने पर डायल करें 112 नंबर

0

मोबाइल फोन पर आने वाले अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें-डीएसपी
City24news/ओम यादव

 कनीना |साइबर या महिला संबंधी अपराध होने पर तत्काल 112 नम्बर पर काॅल करनी चाहिए। 48 घंटे के भीतर यदि साइबर फाॅड होने की जानकारी 112 नम्बर पर दी जाती है तो खाते से जाने वाले रुपयों की रिकवरी के अधिक चांस है। ये बातें कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार ने बृहस्पतिवार को कनीना सदर थाना प्रांगण में आयोजित जागरूकता बैठक में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि आजकल स्मार्टफोन पर दुनियाभर के संदेश आ रहे हैं। जिनसे सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी मोबाईल उपभोक्ता को अज्ञात लिंक पर क्लिक नहीं चाहिए। ऐसे लिंक से फोन हैक हो जाता है और हैकर्स बैंक खाते में सेंधमारी कर देते हैं। इससे बचाव के लिए सावधानी जरूरी है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गावों से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनका निदान भी किया। उन्होंने थाना प्रांगण में ‘एक पेड़ मां’ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर आमजन को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करना जरूरी है। इस मौके पर थाना इंचार्ज सजन सिंह वशिष्ठ, सतीश जांगडा, मनोज यादव, अनिल यादव, सतीश शर्मा, अभिषेक यादव सहित महिलाएं उपस्थित थी।
कनीना-कनीना सदर थाने में आयोजित सेवा पखवाड़े तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निदान करते डीएसपी दिनेश कुमार व थाना इंचार्ज सजन सिंह तथा पौधारोपण करते डीएसपी दिनेश कुमार व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *