कस्बा नगीना में तीर्थंकर महावीर स्वामी का धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जन्मकल्याणक

-10 अप्रैल को मनाया जाएगा भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कस्बा नगीना में 10 अप्रैल 2025 चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक पूरे आस्था, उत्साह ,उमंग, हर्षोल्लास, के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा । उक्त जानकारी जैन समाज नगीना के उपाध्यक्ष अनिल जैन व समाजसेवी रजत जैन ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया की 10 अप्रैल को प्रातः 4:30 बजे श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर नगीना से कस्बा में धर्म जागृति जन जागरण प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमें जिओ ओर जीने दो व अहिंसा परमो धर्म के महत्त्व बारे में जनता को अवगत कराया जाएगा ।उसके पश्चात मंदिर जी में भगवान महावीर स्वामी की विशेष पूजा अर्चना,व मंत्रोच्चारणो के साथ जलाभिषेक किया जाएगा , दोपहर में महिला मंडल के द्वारा मंदिर जी में आधुनिक व पारंपरिक वाद्य यंत्रों की सहायता से संगीतमय भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा , सायं 6:30 बजे मंदिर जी मैं सामूहिक आरती का आयोजन किया जाएगा, रात्रिकालिन सभा में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा धार्मिक व मार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।