संगीन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी पर कसा शिकंजा
City24news/ज्योति खंडेलवाल
होडल | क्राइम ब्रांच होडल को मिली इस बड़ी कामयाबी का खुलासा करते हुए डीएसपी पलवल श्री विशाल कुमार ने बतलाया कि एसपी पलवल श्री चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में होडल क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम ने मर्डर, लूट, किडनेपिग, मादक पदार्थ तस्करी जैसे संगीन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी सुनील उर्फ बोबी पुत्र देवीराम निवासी पेगलतू थाना होडल हाल सोन्द थाना मुण्डकटी जिला पलवल को काबू करने में विशेष सफलता हासिल की है। आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए वर्ष 2021 के हत्या मामले में थाना शहर पलवल पुलिस के हवाले किया गया है जिसके विरुद्ध थाना शहर पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही जारी है। आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
डीएसपी ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज संगीन मामलों का हवाला दिया जो इस प्रकार है –
1.मुकदमा न0- 744 दिनाक 05-12-2021 धारा 302,506,34,120B आईपीसी थाना शहर पलवल।
दिनाक 02-12-2021 को गोपाल निवासी आल्हापुर थाना शहर पलवल की 5 ब्यकितयो ने मिलकर निर्भय तरीका से सिर मे राड मारी और फिर गाडी मे डालकर अल्हापुर पुल से पास गाडी से कुचल व हत्या की थी जो मुख्य आरोपी सुनील की गिरफतारी बकाया है जो आरोपी इस मामले मे दिनाक 21-05-2022 को अदालत पाल पाल द्वारा उद्घोषित अपराधी भी करार दिया गया।
2.मुकदमा न0- 335 दिनाक 20-11-2023 धारा 365,379A,34 आईपीसी थाना सदर पलवल।
दिनाक 19-11-2023 को इस्ताक पुत्र परमाल निवासी रहमक नगर जिला खरथल तिजारा राजस्थान की गाडी नम्बर HR-74 B 4475 को ओला कैब को तीन ने KMP टोल पलवल से किडनेप करके व मुदई के हाथ पैर बाधकर गाव सेलोटी थाना सदर पलवल के जंगल मे फैक दिया व गाडी को छीनकर ले जो मुख्य आरोपी सुनील की गिरफतारी बकाया है।
3.मुकदमा न0-277 दिनाक 24-09-2022 धारा 379B, 34 आईपीसी एवं 25-54-59 शस्त्र अधिनियम थाना मुण्डकटी।
दिनाक 23-09-2022 को नासिर S/O अरसद हुसैन निवासी कान्होर थाना पहाङी जिला भरतपुर राजस्थान की गाङी CARE नम्बर HR 55 AE 8270 मार्का स्विफट डिजायर करीब 10 PM पर चाकू व हथियार के बल पर जेब में रखे 11000 रुपये नगद, मौबाइल फोन मार्का REALME, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ATM कार्ड, व गाङी नम्बर HR 55 AF 8270 मय गाङी की RC व गाडी के कागजात सहीत चाकू व हथियार के बल पर छिन होडल हसनपुर रोङ पर छोङ दिया जो मुख्य आरोपी सुनील की गिरफतारी बकाया है।
4.मुकदमा न0-488 दिनाक 17-09-2023 धारा 20 (B) (ii) (C) NDPS ACT थाना होडल।
दिनाक 17-09-2023 को STF पलवल दवारा गाडी न० HR-93 B 8994 मे 106.900 ग्राम गाझा पत्ती बरामद हुई जो मुख्य आरोपी सुनील की गिरफतारी बकाया है।
5.मुकदमा न0-81 दिनाक 09-03-2024 धारा 8/20/25 NDPS ACT थाना बड़ौदा मेव राजस्थान।
दिनाक 09-03-2024 को आरोपी सिफ्ट डिजायर गाडी न० DL- 4CAB-6232 CNG सिलेण्डर मे भर कर उडीसा अर्प वेली से लेकर 50 KG गाझा पत्ती भरकर लाया था पुलिस को देखकर मोका से भाग गया जो मुख्य आरोपी सुनील की गिरफतारी बकाया है।