एग्री शक्ति नमो ड्रोन दीदी योजना से महिलाएं बन रहीं कृषि क्षेत्र की नई ताकत – उपायुक्त अखिल पिलानी

0

– जिला में चार ड्रोन दीदी प्रशिक्षित, किसान खेत में खाद व दवाई के स्प्रे के लिए कृषि विभाग में कर सकते हैं आवेदन
– सरकार करेगी 250 रुपए प्रति एकड़ का भुगतान, किसान को देने होंगे 150 रुपए
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा स्टेट ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लागू की गई एग्री शक्ति नमो ड्रोन दीदी योजना खेती-किसानी में बड़े बदलाव की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हो रही है। इस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को खेतों में ड्रोन के माध्यम से खाद एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के उपरांत कृषि विभाग के माध्यम से उन्हें खेतों में स्प्रे का कार्य उपलब्ध कराया जाता है, जिसके लिए ड्रोन दीदी को सरकार द्वारा 250 रुपये तथा किसान द्वारा 150 रुपये प्रति एकड़ का भुगतान किया जाता है।

 उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष गेहूं के सीजन में पूरे प्रदेश में लगभग एक लाख एकड़ भूमि पर ड्रोन द्वारा खाद एवं दवाइयों का छिड़काव करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से जिला नूंह में करीब चार हजार एकड़ क्षेत्र शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान का मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। जिले में वर्तमान में चार महिलाएं ड्रोन दीदी के रूप में प्रशिक्षित हो चुकी हैं। गुरुग्राम एवं करनाल स्थित दृश्या फूसगढ़ संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जहां इफको एवं कृभको द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है तथा उन्हें नि:शुल्क ड्रोन उपलब्ध कराए गए हैं।

सरकार का उद्देश्य है कि भविष्य में प्रदेश के 500 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग पांच हजार महिलाओं को ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और आधुनिक कृषि को बढ़ावा मिले। यह योजना किसानों को कम लागत में उन्नत तकनीक उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं के लिए स्थायी आय का नया स्रोत भी बन रही है। खेत-खलिहान में यह योजना तकनीकी क्रांति के रूप में तेजी से उभर रही है और आने वाले समय में राज्य की खेती को नई दिशा देगी।

उप निदेशक कृषि विरेंद्र देव आर्य ने बताया कि जिला नूंह के किसान गेहूं की फसल में ड्रोन स्प्रे करवाने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। जिन किसानों के खेत में विभाग के माध्यम से स्प्रे कराया जाएगा, उनके लिए 150 रुपये प्रति एकड़ किसान से तथा 250 रुपये प्रति एकड़ सरकार द्वारा ड्रोन दीदी को भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *