बिजाई किए गए बाजरे का खुर्द-बुर्द करने के आरोप में मोडी के तीन व्यक्ति नामजद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | खंड के मोडी गांव बिजाई किए गए बाजरे की फसल पर टेक्टर चलाकर खुर्द-बुर्द करने के आरोप में पुलिस ने 3 व्यक्तियों के विरूध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस बारे में मंगलापुरी, छतरपुर दिल्ली की महिला पूनम ने कनीना सदर थाने में दी शिकायत में बताया कि उसका पति सीआरपीएफ में नोकरी करता है। उन्होंने वर्ष 2020 में लाल सिंह वासी मोडी से बीते समय 10 कनाल जमींन खरीदी थी। उनकी ओर से इस जमींन पर बीती 3 जुलाई को बाजरे की बिजाई की गई थी। जिसे सप्ताहभर बाद आकर देखा तो फसल खुर्द-बुर्द की हुई मिली। उन्होंने सुरेश कुमार अजयपाल व पपली देवी पर टेक्टर से फसल को नुकसान पंहुचाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि जमींन की तकसीम का केस सक्षम न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस ने बाजरे को क्षति पंहुचाने के आरोप में सुरेश,अजयपाल व पपली के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।