स्मैक रखने के आरोप में तीन व्यक्ति नामजद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना शहर थाना पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ रखने के आरोप में दो अन्य आरोपियों सहित तीन व्यक्त्यिों को काबू किया है। पुलिस ने स्मैक रखने के आरोपी सरोज कुमार वासी आदर्श कॉलोनी महेंद्रगढ़ को काबू कर मौके से फरार होने वाले दो अन्य आरोपियों की पूछताछ की। जिसमें उसने दो अन्य आरोपियों जोगिंद्र वासी सिसौठ व हिमांशु वासी वार्ड न. 8 कनीना को गिरफ्तार किया है। उनके चंगुल से पुलिस ने 1 ग्राम 32 मिलीग्राम स्मैक बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।