एक दिन में तीन लोगों की मौत, अब तक सात लोगों की जा चुकी है जान

0

City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। भीषण गर्मी अब जान पर बन आई है। बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस आशंका जता रही है कि इनकी मौत का कारण गर्मी है। बता दें दो दिन पहले भी तीन लोगों की मौत गर्मी से हो गई थी। बीते दिन भी एक युवक की मौत हो गई थी।
हालांकि इस मामले में कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा है, लेकिन पुलिस आशंका जता रही है कि युवक की मौत का कारण गर्मी हो सकता है। तीन दिन में सात लोगों की मौत होने से प्रशासन में हलचल पैदा हो गई है।
शराब ठेके के पास मिले दो शव
थाना मुजेसर पुलिस ने बुधवार को बल्लभगढ़.सोहना रोड सरुरपुर चौक के पास खाली प्लाट में दो अज्ञात शव बरामद किए। बगल में शराब ठेका था। पुलिस ने दोनों के शव बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवा दिए हैं। इस मामले के जांच अधिकारी कृष्णलाल ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि एक की उम्र करीब 50 तो दूसरे की 30 साल प्रतीत हो रही है।
दोनों की मौत गर्मी की वजह से हुई है। क्योंकि दोनों खुले में पड़े हुए थे। गर्मी भी भीषण पड़ रही है। दोनों शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा संजय कालोनी में मनोज नामक दिव्यांग युवक की अपने रिक्शा पर बैठे हुए मौत हो गई। पुलिस इसकी मौत का कारण भी गर्मी मान रही है।
दो दिन पहले हुई तीन मौत
सेक्टर.12 ओजोन कन्वेंशन सेंटर के पास पेड़ के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। इसके अलावा नेहरू कालोनी में रहने वाला एक व्यक्ति भी मृत मिला। वह बर्फ  बेचने का काम करता था लेकिन आसपास के लोगों को उसका नाम नहीं पता। यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि गर्मी की वजह से उसकी मौत हुई है। इसके अलावा सूरदास कालोनी में रहने वाला 49 वर्षीय रमाशंकर एक निजी स्कूल में गार्ड था।
उसका शव सोमवार को स्कूल के पास मिला। वह बीमार भी था। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि उसकी मौत का कारण अत्यधिक गर्मी हो सकती है। इसके अलावा मंगलवार को नंगला एन्क्लेव पार्ट दो, सुभाष चौक पर रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक की उद्योग में काम करते समय तबीयत बिगड़ गई थी।
उद्योग से दो कर्मी उसे बाइक पर बिठाकर उसके घर ले आए। यहां दरवाजे पर ताला लगा होने की वजह से उसे बाहर बिठाकर चले गए। बाद में युवक की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने परिजन की शिकायत पर कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही से मौत होने का मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *