नैशनल ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे 152 डी पर घटित सडक हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत
-बुधवार रात्रि बुचावास के समीप घटित हुए हादसे में राजस्थान के व्यक्ति बने काल का ग्रास
-पुलिस ने पंचनामा करवाकर तीनों के शव परिजनों को सौंपे
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | नेशनल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे 152डी पर बीती रात्रि बुचावास के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। बता दें कि महेंद्रगढ़-कनीना स्टेट हाईवे नंबर 24 के बुचावास के समीप से गुजर रहे एनएच की पुलिया के नजदीक घटित इस सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे में घायल हुए तीन लोगों को एंबुलेंस की मदद से उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे को पीजीआईएमएस रोहतक के लिए रेफर कर दिया। तीसरे व्यक्ति ने रोहतक पहुंचने पर दम तोड़ दिया। इस बारे में दुर्गा प्रसाद वासी गढी मामोड , जिला अलवर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बहनोई रमेशचंद वासी सालेटा जिला अलवर उसके दोस्त खेमसिंह वासी मानोता खुर्द, जिला डींग व भागचंद मीणा वासी आमला जिला अलवर क्विड कार में सवार होकर 27 जनवरी को भिवानी गए थे। रात्रि के समय वापस लौटते समय उनकी कार के आगे चल रहे एक ट्रक ने बुचावास के समीप आनक ब्रेक लगा दिए। जिससे उनकी कार असंतुलित हो गई और ट्रक से टकरा गई। जिससे तीनों कार सवारों को गंभीर चोटें आई। अस्पताल के चिकित्सकों व पुलिस के मुताबिक, मृतकों में एक व्यक्ति की पहचान राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव खेम सिंह चौधरी के रूप में हुई। दूसरे की मृतक की पहचान गाडी मालिक रमेश चंद के रूप में हुई। तीसरे घायल भागचंद मीणा ने पीजीआईएमएस रोहतक में दम तोड दिया। सभी तीनों व्यक्ति नेशनल हाईवे नंबर 152 डी से होते हुए वापिस जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे लेकर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि तीनों लोग संत रामपाल के आश्रम गए थे, जो देर रात राजस्थान लौट रहे थे। पुलिस की अनुसंधान अधिकारी सुनील कुमारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर शवों का पंचनामा करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
