तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
city24news@अशोक कुमार कौशिक
नारनौल। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। कार्यशाला के अंतिम दिन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत चलने वाले सिविल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. नीरज कुमार ने ‘भूकंपरोधी भवन डिजाइन का महत्त्व‘ पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रतिभागियों को भवन के निर्माण के दौरान विभिन्न कारणों और महत्त्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। हरियाणा अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के उप अग्निशमन अधिकारी श्री विकास कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों के साथ एक मॉक ड्रिल आयोजित की और अग्नि के खतरों के दौरान सावधानी और सुरक्षा उपाय से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. गरिमा अग्रवाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मुरलीधर नायक भुक्या ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रो. अजय कुमार बंसल, प्रो. आकाश सक्सेना, डॉ. राजेश कुमार दुबे, डॉ. सुमित सैनी, पूनम शर्मा, नितिन कुमार एवं छात्र समन्वयक उपस्थित रहे।