तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन 24 से 26 फरवरी 

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | पशु पालन एवं डेयरिंग के उप निदेशक डा. विरेन्द्र सहरावत ने आगामी राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी की तैयारियों का जिले के सभी पशु चिकित्सकों से जायजा लेते हुए जानकारी देते हुए बताया संज्ञान कि पशु पालन एवं डेयरिंग, विभाग हरियाणा सरकार, पंचकूला की ओर से केन्द्रीय विश्व विद्यालय, जाटपाली, महेन्द्रगढ़ में  24 फरवरी से 26 फरवरी तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस पशु प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न जिलो से लगभग 1500 पशु विभिन्न उन्नत किस्म की श्रेणीयों में हिस्सा लेंगे। इस मेले में प्रतिदिन लगभग 20 हजार लोग भाग लेंगे। 

  उप निदेशक डा. विरेन्द्र सहरावत ने बताया कि पशु प्रदर्शनी में शामिल होने वाले उच्च नस्ल के पशुओं की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले पशुओं के मालिको को नगद इनाम राशि प्रदान की जाऐगी तथा लकी ड्रा के माध्यम से लकी ड्रा में शामिल होने वाले लोगों को मोटर साईकिल, ट्रैक्टर इत्यादि में मौके पर वितरित किए जाऐगें। उन्होने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य उत्तम किस्म के पशुओं को प्रदर्शित करके उनकी नस्ल सुधार के लिए पशुपालकों को प्रेरित करना व दूध उत्पादन में बढोतरी करके किसानों की आय का बढाना है। इसके साथ साथ पशुपालकों को पशु पालन से संबंधित देश विदेश की नई तकनीकी से भी अवगत कराना है। उक्त राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होगें। पशुपालक इस मेले में भाग लेने के लिए अपने नजदीकी पशु चिकित्सक से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण कराऐं । उक्त प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए जिले से दैनिक तौर पर तीन बसे जाऐगी जिसमें पशुपालकों को निःशुल्क यात्रा कराई जाऐगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *