बव्वा में एक से प्रारंभ होगा तीन दिवसीय शीतला माता मेला
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2020/08/Breaking-news-Image-1-1024x512.jpg)
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | समीपवर्ती गांव बव्वा में तीन दिवसीय शीतला माता मेला एक अप्रैल शुरू होगा जो 3 अप्रैल तक चलेगा। मेला कमेटी की ओर से इसकी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। राजीव यादव ने बतया कि सोमवार, एक अपैल को रात्री के समय जागरण होगा जिसमें भजन गायक रातभर माता की स्तुती करेगें। 2 अप्रैल को सुबह 10 बजे भंडारे का आयोजन किया जायेगा जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। बुधवार 3 अप्रैल को आयोजित मेले में दूर-दराज से आए श्रधालु हिस्सा लेगें जो माता मंदिर में मत्था टेक मन्नतें मागेंगें। बासोड़ा पर्व पर आयोजित इस मेले में नवविवाहित जोड़ों द्वारा पूजा-अर्चना का विधान है वहीं नवजात शिशुओं का मुंडन संस्कार भी किया जाता है।