खजानी वूमेन वोकेशनल इंस्टीट्यूट में तीन दिवसीय दिपावली उत्सव का समापन

KHAZANI WOMENS VOCATIONAL INSTITUTE NIT FARIDABAD STUDENTS WISHES HAPPY DIWALI IN FARIDABAD ON SUNDAY
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। खजानी वूमेन वोकेशनल इंस्टीट्यूट एनआईटी में तीन दिवसीय दिपावली उत्सव का समापन बड़े ही रंगारगं तरीके से हुआ। इस मौके पर छात्राओं ने हैप्पी दीपावली लिखे सलोगन से सभी को इस दीपों के त्यौहार की शुभकमनाएं दी। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों और परिधानों की खूब तारीफ की। संजय चौधरी ने कहा कि छात्राओं पूरे वर्ष की मेहनत को देखकर वह दंग है। छात्राओं के स्टालों पर उमड़़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि लोगों ने इनकी कलाकृतियों और परिधानों की सराहना करने के साथ साथ उन्हें खरीदा भी है। संजय चौधरी ने कहा कि वह इस छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ साथ आशा करता हुं कि यह भविष्य में देया की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगीं।