अंतिम दिन तकनयी मंडी में साढे तीन लाख बैग सरसों की हुई खरीद
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | नयी आनाज मंडी चेलावास, में पिछले माहभर से जारी सरसों की खरीद के बाद अब किसानों की कतार बंद होने के साथ-साथ बुधवार को खरीद के अंतिम दिन सांय 4 बजे तक 10 हजार क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी थी। खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 5650 रूपये प्रति क्विंटल की दर से अब तक 3 लाख 50 हजार बैग सरसों की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से दो लाख बैग का उठान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एक मई को सरसों खरीद का अंतिम दिन है इसके बाद सरसों की खरीद बंद होगी। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद पुरानी में की जा रही है। गेहूं की खरीद आगामी 15 मई तक चलेगी। अब तक 1 लाख 15 हजार बैग गेहूं की खरीद की गई है। खरीदे गए गेहूं को फूड सप्लाई गोदाम महेंद्रगढ में रख गया है। जबकि सरसों को रोहतक,पानीपत,जींद,इसराना,धारूहेडा भेजी जा रही है। सरसों बेचने के लिए आए किसानों ने व्यवस्था को देखकर खरीद एजेंसी तथा मार्केट कमेटी के प्रयासों की सराहना की वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने शांतिपूर्वक खरीद कार्य सम्पन्न होने पर राहत की सांस ली। मार्केट कमेटी प्रशासन की ओर से किसानों की सुविधा के लिए मंडी में एंट्री गेट पर दो धर्मकांटे शुरू किए गए थे। जिन पर बिना किसी शुल्क के किसानों के भरे एवं खाली वाहनों का वजन किया जा रहा है। बिजली-पानी तथा साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की गई थी। मार्केट कमेटी सचिव नकुल यादव ने बताया कि सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक किसानों को गेटपास जारी किए गए। जिससे मंडी में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पडा।