दुकानों से नगदी लूटने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल थाना पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने शहर के अंदर हथियारों के बल पर तीन दुकानों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था । पकड़े गए आरोपी शहर में पिछले एक सप्ताह में परचून की तीन दुकानों से हजारों रुपये की नगदी को बंदूक की नोक पर लूटपाट कर फरार हो गए थे । पुलिस ने वारदातों में लिप्त तीन आरोपियों को गांव खिरबी के निकट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया है। थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया की 23 फरवरी को आरोपियों ने हसनपुर चौक स्थित राजेश कुमार की परचून की दुकान से 40-45 हजार की नगदी, 21 फरवरी को गौशाला मार्केट स्थित राजेश की परचून की दुकान से दस हजार रुपये नगदी की लूटपाट तथा 16 फरवरी को शहर के अग्रसैन चौक स्थित रोहताश की परचून की दुकान से सात हजार की नगदी की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने गोशाला मार्केट स्थित राजेश की परचून की दुकान में लूटपाट के दौरान दुकान में घुसकर फायरिंग भी थी बाद में दुकानदारों ने मामले की शिकायत थाना पुलिस को दी थी। एक सप्ताह में तीन लूटपाट की वारदातों ने पुलिस की नींद उडा दी और परचून बिक्रेताओं में दहशत व्याप्त हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मामलें लिप्त आरोपियों की गिरफतारी के लिए अपना जाल बिछा दिया। जिसके बाद पुलिस ने दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया। बृहस्पतिवार देर सांय पुलिस को सूचना मिली कि हसनपुर सडक़ मार्ग स्थित गांव खिरबी के निकट नहर पर बाइक सवार तीन युवक किसी का इंतजार कर रहे हैं और वह किसी किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बताई गई जगह पर पहुंच गई और बाइक सवारों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफतार कर लिया। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में उन्होंने अपने नाम लोकेश, चंद्र मोहन निवासी गांव बांसवा तथा सागर निवासी गांव मच्छगर फरीदाबाद बताया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया
पुलिस पूछताछ में आरोपियों जी पुलिस को जो बताया वह हैरान कर देने वाली बात है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह बेरोजगार हैं और उनके पास रोजगार करने के लिए पैसा नहीं था और उन्होंने रोजगार करने के लिए एक प्लानिंग बनाई। उन्होंने बताया उनके चार साथियों ने मिलकर लूट करने की योजना बनाई और लूट गए पैसों से वह चारों साथी मिलकर रोजगार करना चाहते थे लेकिन वह अपनी प्लानिग से पहले ही पुलिस द्वारा पकड़े गए।