लड़की का अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला के निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में कैंप थाना एवं होडल क्राइम ब्रांच के संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने लड़की का अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाने एवं फिरौती मांगने मामले में तीन आरोपियों को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। कैंप थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह के अनुसार थाना अंतर्गत कार सवार युवकों ने हथियार के बल पर ट्यूशन से घर लौट रही लड़की का अपहरण कर लिया और उसकी नग्न वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपियों ने लड़की को छोड़ दिया और लड़की के पिता को धमकी दी कि यदि उन्हें घर में रखे जेवरात और तीन लाख रुपये नहीं दिए तो वह अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर देंगे। मामले में लड़की के पिता द्वारा दिनांक 21फरवरी को गई शिकायत पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध अपहरण और फिरौती मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज जाँच शुरू की और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी महोदया के कुशल निर्देशन में थाना स्तर पर उप निरीक्षक विजयपाल सिंह के नेतृत्व में गठित जांच इकाई एवं क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम के संयुक्त ऑपरेशन में वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को केवल 24 घंटे के अंदर ही धर दबोचा। आरोपियों को कल पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, जिनसे फिलहाल गहनता से पूछताछ जारी है।