भाजपा के जिला अध्यक्ष को गोली मारने व गाड़ी से कुचलने की धमकी दी।
भाजपा के जिला अध्यक्ष को गोली मारने व गाड़ी से कुचलने की धमकी दी|
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| से भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को धमकी भरा पत्र मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। जिला अध्यक्ष ने नूंह पुलिस अधीक्षक ,जिला उपायुक्त और सीआईडी चीफ को मामले से अवगत कराया है। जिस वक्त यह धमकी भरा पत्र उनके घर आया जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल रोहतक में आयोजित केंद्रीय मंत्रियों के एक सम्मान समारोह मौजूद थे। रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को मिले इस पत्र में उन्हें गोली से मारने की धमकी दी गई। पत्र में लिखा गया कि नरेंद्र पटेल या तो नूंह छोड़ दे नहीं तो गोली मार दी जाएगी। आरोपियों ने लिखा कि हमारे गांव मेवली के लोगों को तेने बहुत परेशान किया है और नूंह दंगों में भी,तूने बहुत लोगों को फसाया था। इसके साथ ही आरोपियों ने गाड़ी से कुचलने की धमकी भी दी है। पत्र में करीब 6 लोगों ने अपने नाम भी लिखे है। जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में रोहतक में है। पत्र पोस्ट ऑफिस के माध्यम से परिवार के सदस्यों को प्राप्त हुआ है। जिसके बाद उन्होंने इस मामले से नूंह पुलिस अधीक्षक ,जिला उपायुक्त और सीआईडी चीफ को अवगत करा दिया है। नूंह पहुंचकर वह इस मामले की शिकायत पुलिस को देंगे। भाजपा के नेता को पत्र मिलने से भाजपाइयों में रोष व्याप्त है।सोमवार को मेवात जिले के भाजपाई उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को सौंपेंगे ज्ञापन।