जिला नूंह से हजारों समर्थक हुए जुलाना रैली के लिए रवाना :- जिला अध्यक्ष नासिर हुसैन
-जुलाना रैली से जेजेपी छाऐगी लोगों के दिलों में, ऐतिहासिक होगी साबितमेवात से एक युवा टीम
-जुलाना रैली की व्यवस्था को संभालने एक दिन पहले पहुंची
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जुलाना में आयोजित जननायक जनता पार्टी के आठवें स्थापना दिवस के भव्य समारोह में भाग लेने के लिए जिला नूंह से कार्यकर्ताओं का एक विशाल और उत्साहपूर्ण दल रवाना हुआ। जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन व प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन संयुक्त ब्यान देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ स्थापना दिवस नहीं, बल्कि पार्टी की नीतियों, संगठनात्मक मजबूती और जनसमर्पण को दोहराने का बड़ा अवसर भी है।उन्होंने बताया कि युवा सचिव साकिर हुसैन के साथ एक युवा टीम जुलाना रैली की व्यवस्था देखने के लिए जा चुकी है । कार्यकर्ताओं में भी खास ऊर्जा और जोश देखने को मिला।।हलका प्रधान वसीम अहमद व नूह हल्का प्रधान का प्रधान आस मोहम्मद ने कहा कि जननायक जनता पार्टी युवाओं, किसानों, मजदूरों और पिछड़े वर्गों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए निरंतर संघर्षरत है।जिला युवा प्रभारी जावेद खान, युवा जिलाध्यक्ष सागर पंवार व युवा प्रधान जिला अध्यक्ष हामिद पापड़ा ने भी कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं एकजुट होकर जुलाना रवाना हुए ।इस बार स्थापना दिवस समारोह में प्रदेशभर से भारी संख्या में युवा और समर्थक भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बनाएंगे।प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन,प्रदेश महासचिव जान मोहम्मद,प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,झिरका प्रभारी समसुद्दीन गूमल,नूंह हल्काध्यक्ष आस मोहम्मद, फिरोजपुर झिरका हल्का प्रधान वसीम अहमद,पुन्हाना हल्का प्रधान डॉक्टर तैयब हुसैन,युवा प्रभारी जावेद सालाहेड़ी,जिलाध्यक्ष डॉक्टर सागर पंवार,किसान सैल जिलाध्यक्ष हामिद पापड़ा,युवा प्रदेश सचिव साकिर खान,एससी सेल जिलाध्यक्ष राहुल सरपंच,प्रधान महासचिव मोहम्मद,तालिम हुसैन,बीसी सैल प्रधान सैयद साबिर कारी, जिला प्रचार सचिव नाजिश खान,युवा नेता सद्दाम खान,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इकबाल दुलौत,जिला कार्यालय सचिव आफ़ताब अहमद,डॉ जावेद जोगीपुर,इस्लामुद्दीन,आज़ाद भूदर,लक्खू सरपंच,सहाबूद्दीन,डॉक्टर आरिफ खान सहित जिला नूहँ के तीनों हल्कों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में जुलाना रैली में रवाना हुए।
