सुंदरह में किसान की हजारों रूपये कीमत की सरसों चोरी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के गांव सुंदरह में अज्ञात चोरों ने किसान की हजारों रूपये कीमत की सरसों चोरी कर ली। इस बारे में किसान शमशेर सिंह ने दोंगडा पुलिस चैकी में दी शिकायत में कहा कि वह अपने नए मकान में रहता है जबकि पुराने मकान में 14 एकड जमींन में उगाई गई सरसों रखी हुई थी। उन्होंने जाकर देखा तो रखी गई सरसों में 40 बैग कम मिले। अज्ञात चोर 40 बैग सरसों चोरी कर ले गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।