मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में हजारों जरूरतमंद नागरिकों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

0

-कनीना के एसडीएच में आयोजित किया गया एक दिवसीय शिविर
-चिकित्सा विशेषज्ञों ने जांच कर वितरित किए चश्में व दवा
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | उप नागरिक अस्पताल कनीना में बृहस्पतिवार को आयोजित मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में हजारों जरूरतमंद व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं ने लाभ उठाय। इस शिविर का शुभारंभ पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जेपी यादव ने किया। उनके साथ नपा पार्षद दीपक चैधरी व भरपूर सिंह यादव भी थे। जेपी यादव ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से 17 सितंबर से शुरू किया गया सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा जिसके अंतर्गत आमजन की सुविधा व सेवा के कार्य किए जाएगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के दिशा निर्देशन में जिला एवं उपमंडल स्तरीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई गई हैं जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है। कनीना के अस्पताल को एफआरयू का दर्जा दिया गया है। जिसमें चिकित्सा उपकरण बढाए गए हैं वहीं चिकित्सकों की नियुक्ति भी की गई है।
अस्पताल की प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ रेनु वर्मा व डीएस डाॅ जितेंद्र मोरवाल ने बताया कि सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित इस शिविर में एसएनएसपीए, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयोजित इस शिविर के लिए ओपीडी पर्ची के लिए 6 काउंटर स्थापित किए थे। जिनके माध्यम से दोपहर डेढ़ बजे तक 710 मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग, दंत रोग, जनरल सर्जन, स्त्री रोग, हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ, सर्जन रोग, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, मनोरोग, कैंसर रोग तथा आयुर्वेद के चिकित्सा विशेषज्ञों डाॅ उपदेश, डॉ रितु, डाॅ अजय ग्रोवर, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ नीरू यादव, डाॅ राजेश कुमार, डाॅ होशियार सिंह, डॉ पूनम, डॉ  रविना, डाॅ निकी, डाॅ राजेश कुमार ने विभिन्न रोगों की फ्री में जांच कर निःशुल्क दवा व चश्में वितरित किए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में जनता की सुविधाओं के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के दिशा-निर्देशन में जिले के विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जा रहा है वहीं आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा सहित शिक्षा व अच्छी रोड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। सेवा पर्व के तहत आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेगा शिविर के साथ-साथ कनीना, गुढा, चेलावास, नांगल हरनाथ, करीरा, कनीना मंडी व ककराला सहित अन्य सब सेंटरों पर सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंद व्यक्तियों के पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ  लिया। इस मौके पर डॉ अंकित शर्मा, सतेंद्र यादव, डाॅ राजेश कुमार, नेत्र सर्जन डाॅ नीरू यादव, डाॅ नेहा, धीरज सिंह उपस्थित थे।  
फोटो कैप्शन-केएनए 25 व 25 2
कनीना-मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित मुख्यातिथि व जांच करते चिकित्सक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed