पिछले 4 दिन में हजारों कांवड पंहुची बाघेश्वर धाम बागोत

0

सुरक्षा की दृष्टि से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा पुलिस प्रशासन रख रहा भीड पर नजर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | गंगोत्री,गोमुख एवं हर की पौडी हरिद्वार से बम-बम का उद्घोष करते हुए आने वाले शिवभक्त कावडियों की संख्या बाघेश्वर धाम बागोत में बढने लगी है। मंदिर के मंहत के अनुसार पिछले 4 दिन के अंतराल में शिवभक्तों की ओर से प्राकृतिक शिवलिंग पर हजारों कांवड अर्पित की जा चुकी हैं। ईधर मंदिर के प्रवेश द्वार पर बनाए गए तौरण द्वारा लोकापर्ण किया जा चुका है जिससे मेले की सुंदरता और अधिक बढ रही है। जिला प्रशासन की ओस से शिवभक्तों की सुविधा के लिए बिजली,पेयजल सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। भीड को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। जहां ड्यूटी मैजिस्ट्रेट शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नजर रख रहे हैं। अस्थाई पुलिस चौकी के माध्यम से पुलिस कर्मचारी मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। शिवालय के मंहत रोशनपुरी ने बताया कि मंदिर के गर्भ गृह सहित बाहर-भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शिव भक्तों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से आपातकालीन सेवाओं गोताखोर,एंबुलेंस,फायर ब्रिगेड सहित स्वास्थ सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्नान करने वाले श्रघालुओं को अनहोन की आंशका के चलते जलाशय को गहरे पानी में जाने से रोका जा रहा है। ग्राम पंचायत की ओर से मेला क्षेत्र में दुकानें अलाट कर दी गई हैं। बुधवार को एकादशी से प्राकृतिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों की भीड़ बढने की संभावना है। रोशनपुरी महाराज व महिपाल नम्बरदार ने बताया कि बाघेश्वर धाम में आयोजित विशाल मेले में प्रति वर्ष हरियाणा,दिल्ली,राजस्थान,पंजाब के विभिन्न हिस्सों से शिवभक्तों द्वारा लाखों की संख्या में कांवड अर्पित की जाती हैं। चेन स्नेेचिंग एवं अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सिविल ड्रेस में महिला एवं पुरूष कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मुख्य मेला सावन माह की त्रयोदशी के दिन दो अगस्त को आयोजित होगा लेकिन 31 जुलाई, एकादशी से कांवड मेला परवान चढने लगेगा। कनीना सब डिवीजन के गांव बागोत में बना प्राचीन शिवालय हरियाणा ही नहीं बल्कि उत्तर भारत में प्रसिद्व है। जहां सांसद, केंद्रीय तथा प्रदेश के मंत्री, विधायक, निगम-बोर्ड के चेयरमैन तथा हाईकोर्ट के न्यायधीश के पंहुचने की संभावना है। गांव गुढा निवासी पत्रकार विजय कुमार शर्मा, राजीव सुलतानिया, दलीप सिंह, शिवभक्त विद्यानंद, मोनु, जोनी, सुनील कुमार, सूबेदार मोती कुमार लाटा,मा.विनोद भारद्वाज,पूनम चंद शर्मा, जोनी,मागेंराम, रविमोहन मित्तल शिविर के माध्यम से सेवा में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *