नूंह में बरसात के बाद जलभराव से किसानों की हजारों एकड़ फसल हुई बर्बाद। तैयब हुसैन घासेड़िया 

0

-स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों को दिलाया जाए उचित मुआवजा 
-मेवात के लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं मेवात के नेता 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | मेवात के वरिष्ठ नेता चौधरी तैयब हुसैन घासेडिया ने नूंह जिले में जल भराव से किसानों की हजारों एकड़ फसल खराब होने पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने पत्रकार वार्ता कर अपने निवास स्थान पर कहा कि आज मेवात काफी बुरे दौर से गुजर रहा है, चारों ओर जल भराव की स्थिति है। किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है, लेकिन मेवात के किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि मेवात के लोगों के साथ हमेशा से फरेब होता आया है और इस समय भी मेवात के लोगों के साथ राजनीतिक फरेब हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के नेता लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं एक इनेलो में रहकर तो दूसरा बीजेपी में रहकर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। जहां जल भराव में लगे सरकारी पंपों पर जाकर इनेलो नेता फोटो खिंचवा रहा हैं, वहीं आज नूंह हेड क्वार्टर पर बना वाईएमडी कॉलेज जल भराव के चलते उसमें पढ़ने वाले युवा शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। लेकिन इस ओर इन नेताओं का कोई ध्यान नहीं है। चौधरी तैयब हुसैन घासेड़िया ने कहा कि वाईएमडी कॉलेज में लगभग 3 महीने से पानी भरा हुआ है, लेकिन ना तो प्रशासन ने और ना यहां के इन नेताओं ने इस और ध्यान दिया है क्योंकि इन नेताओं की सोच ही रही है कि मेवात के लोग अनपढ़ ही रहे ,ताकि उन्हें कंधों पर उठाकर उनके लिए तालियां बजा सके। चौधरी तैयब हुसैन ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी कराकर मेवात के किसानों की जल भराव की स्थिति का जायजा ले और मेवात के किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिलाने का काम किया जाए। उन्होंने कहा कि मेवात में बनी एटीएल इंडिया कंपनी में मेवात को युवाओं को रोजगार न मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पीस कमेटी की बैठक में भी मेवात के युवाओं को रोजगार देने के लिए एटीएल कंपनी में प्रशासन से बात की है, ताकि लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि काबिल बच्चों को रोजगार दिया जाए ,ताकि मेवात के किसानों द्वारा दी गई जमीन का मेवात के लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उनसे वादा किया है कि एटीएल इंडिया कंपनी में मेवात के काबिल युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। अगर प्रशासन ने उनकी बात को अनदेखी किया तो वह आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे और अपने बच्चों को रोजगार दिलाने के लिए हर तरह का आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *