वीर फ़िल्म देखने वालों को किया जाएगा सम्मानित

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। सारे भारत में वीर सावरकर” फिल्म का जादू चल रहा है। रेवाड़ी बी.एम.जी माल के सिनेमा हाल में 27 मार्च बुधवार सायं 6 बजे का शो देखने वाले दर्शको का भव्य सम्म्मान किया जाएगा। सिनेमा देखने वाले सभी सज्जनों को वीर सावरकर के प्रथम कीर्तिमान पुस्तक सादर भेंट दी जाएगी। पुस्तक श्रीनिवास शर्मा शास्त्री ने लिखी है और नगर सेठ अशोक सोमानी ने अपने पवित्र धन से छपवाई है। रेवाडी अग्रवाल सभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता समारोह की अध्यक्षता करेंगे और टिकट खिड़की पर सभी सावरकर भक्तों अपने कर कमलों से पुस्तक भेट करेंगे। मंच के प्रचारमंत्री सुरेश जाजोरिया ने बताया कि समारोह में विश्वहिन्दू परिषद रेवाड़ी के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, मंत्री राजकुमार यादव, पवन गुप्ता पथरी वाले, दिलीप शास्त्री, शिव सेना के प्रधान शम्मी शर्मा, वीर सावरकर स्वास्थ्य सुरक्षा मंच के अध्यक्ष डा. पवन गोयल, महामंत्री रमेश यादव शिव चौक, श्रीजी स्वीट्स वाले हमन्त ऋषि सिंहल, सेठ नीरज गोयल, डॉ अनिल योग गुरु, खूब राम सैनी, श्रीपति शेखावत, सहित्येकार नहाडिया, अनिल, विनय, किशन चावला, पहलवान किशन सैनी, हरभजन सैनी, दीपमाला, बी.ओ. कर्ण सिंह यादव, एडवोकेट नरेश चौहान, समाज सेवी महीपाल यादव, वीर सावरकर न्याय मंच जिला न्यायालय अध्यक्ष गूगन सिंह यादव, मंत्री एवोकेट जितेन्द्र ‌यादव आदि गण्यमान नागरिक उपस्थित रहेंगे। अ.भा. वीर सावरकर विचारमंच रेवाड़ी हरियाणा के संस्थापक श्रीनिवास शमी शास्त्री ने सभी सज्जनों से प्रार्थना की है आप परिवार सहित वीर सावरकर फिल्म देखें। सावरकर फिल्म देखना स्वतंत्रता के क्रान्तिवीरो का सम्मान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *