“जो अपनी कामनाओं को त्याग करके मेरी शरण में आ जाते हैं मैं उस भक्त को मोक्ष प्रदान करता हूं”

0

-श्री सियाराम हनुमान मंदिर: श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का तीसरा दिन
समाचार गेट/ओम यादव
बल्लभगढ
। श्री सियाराम हनुमान मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तीसरे दिन कथा व्यास श्री सुमेधानंद महाराज जी ने कहा कि परमात्मा कहते हैं कि जो अपनी कामनाओं को त्याग करके मेरी शरण में आ जाते हैं मैं उस भक्त को मोक्ष प्रदान करता हूं।मैं उसके समस्त पापों का नाश कर देता हु। उन्होंने कहा कि भक्त को हमेशा परमात्मा से यही वरदान मांगना चाहिए कि वह हमेशा भगवत नाम जपता रहे और राधा राधा नाम का संकीर्तन करता रहे।श्री सियाराम हनुमान मंदिर सभा रजिस्टर्ड द्वारा श्री सियाराम हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तृतीय दिवस पर श्रीनाथ बृजवासी व उनकी धर्मपत्नी उषा बृजवासी ने अपने सह परिवार के साथ मिलकर मुख्य यजमान के तौर पर कथा व्यास महाराज श्री सुमेधानंद जी का तिलक कर आयोजन का शुभारंभ किया। महाराज श्री ने राधा राधा के भजन को गाकर श्रोताओं की जीवा को पवित्र कराते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।कथा व्यास ने कहा कि प्रभु जब अवतार लेते हैं तो माया के साथ आते हैं। साधारण मनुष्य माया को शाश्वत मान लेता है और अपने शरीर को प्रधान मान लेता है। जबकि शरीर नश्वर है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा बताती है कि कर्म ऐसा करो जो निस्काम हो वहीं सच्ची भक्ति है। हमें हमेशा परमात्मा की भक्ति करनी चाहिए जिससे भगवान हमारी रक्षा करें और सदैव हमारे साथ रहे क्योंकि अगर परमात्मा हमारे साथ है तो यह माया रुपी संसार हमें नहीं घेर सकता और ना ही हमारा कुछ बिगाड़ सकता है। कथा के मध्य सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई कथा के उपरांत आरती और सभी के लिए प्रशाद की व्यवस्था की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *