मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। भारत बंद के बीच नारनौल में ऑल इंडिया पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी के आह्वान पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नंबर एक के प्रांगण में जन स्वास्थ्य शाखा के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के राज्य उप प्रधान सुभाष यादव व जिला अध्यक्ष कृष्णा शर्मा ने की। मंच संचालन दीपक शांडिल्य ब्रांच प्रधान एवं जिला सचिव हरियाणा महासंघ ने किया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सभी कर्मचारियों ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बढ़-चढ़कर भाग लिया व हरियाणा सरकार को जमकर कोसा। कर्मचारियों की मुख्य मांगे पुरानी पेंशन बहाल करना जैसे छत्तीसगढ़, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और पंजाब आदि में की हुई है। सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करना, आठवी वेतन आयोग की कमेटी को गठित करना, निजीकरण पर रोक लगाना, मेडिकल कैशलेस को कर्मचारी तथा पेंशनरों पर लागू करना, पुरानी एक्स ग्रेशिया पॉलिसी को लागू करना, समान काम समान वेतन लागू करना, महंगाई पर रोक लगाना, मेडिकल भत्ता 1000 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह करना, पदोन्नति पर एक वेतन वृद्धि का लाभ देना व विभाग में नए पद सृजित करना आदि रही।
इस मौके पर ब्रांच अध्यक्ष पवन कुमार सैनी, रोहतास उप प्रधान अटेली, रविंद्र कुमार, अमी चंद, अजीत सिंह, भगवान सिंह, बलवंत, भजनलाल, वीरेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, छोटेलाल, दाताराम, दीपक, देशराज, धर्मवीर, घनश्याम, गोकुल, गोपीराम, गोपीचंद, गोविंद राम, हंसराज, हरनाम, जगदीश, जयप्रकाश, जयसिंह, कृष्ण कुमार, कैलाश चंद, खेमचंद, मनीराम, मेघराज, मनोज कुमार शर्मा, मोहनलाल, मुकेश कुमार, नरेश कुमार, निरंजन लाल, नितिन इंदौर, ओमप्रकाश, पवन कुमार प्रेम सिंह, पुरनमल, राकेश कुमार, राम अवतार, राम सिंह, राजेंद्र सोनी, रविदास, सरवन सिंह, संजीव कुमार, सुभाष चंद्र, सुरेंद्र कुमार, सरदार समर सिंह, सतबीर, सतीश, सत्यवीर, सुनील कुमार, शिवलाल, श्यामलाल, सुरेश चंद, विपिन शर्मा इत्यादि सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।