राम मंदिर अयोध्या धाम दर्शन के दिवाने आस्था में हुए रवाना

0
  • रात को जय श्री राम के नारों से गूंजा रेवाड़ी रेलवे स्टेशन।
  • रेवाड़ी स्टेशन से 350 यात्री अयोध्या में राम लला के दर्शन करने गए।

city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। हरियाणा के रास्ते चलाई गई भगत की कोठी से अयोध्या धाम तक स्पेशल आस्था एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार की रात रेवाड़ी जंक्शन से 350 यात्री अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करने के लिए रवाना हुए। रेलवे विभाग की तरफ से श्री राम लला के दर्शनों के लिए ये स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। अयोध्या के लिए ट्रेन जाने से पहले राम भक्तों के लिए स्टेशन पर रेलवे विभाग की तरफ से उनके बैठने से लेकर चाय-पानी की विशेष व्यवस्था की गई। सभी यात्रियों को विभाग की तरफ से पंडित दलीप शास्त्री द्वारा टीका लगाकर स्वागत किया गया। जिसकी श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की। स्टेशन पर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए रेलवे मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राजकुमार शर्मा, स्टेशन अधीक्षक सीपी यादव, सीटीआई मनोज सोनी, राजेंद्र कुमार यादव, सीआरएस पूरन चंद, आरपीएफ एस आई अशोक कुमार, जीआरपी महिला एएसआई उर्मिला, आरपीएफ मित्र व जीआरपी रेलवार्डन रमेश वशिष्ठ व्यवस्था बनाए रखने में उपस्थित रहे।

जाने वाले श्रद्धालुओं में  राजस्थान के बहरोड़, नीमकाथाना, कोटपूतली से पुरूष और महिलाओं के अलावा छोटे बच्चे रात 9बजे से ही रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचने शुरू गए थे। रात 12 बजकर 15 मिनट से पहले ही ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-6 पर पहुंच गई थी और निर्धारित स्टोपिज के बाद ट्रेन 12:20 पर अयोध्या के लिए रवाना हो गई।

रेवाड़ी जंक्शन पर ट्रेन आने से पहले तक जय श्री राम के नारे गुंजते रहे। ट्रेन जैसे ही जंक्शन पर पहुंची तो अन्य यात्रियों का भी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।रेवाड़ी स्टेशन जय श्रीराम के जयघोष के उदघोष से गूंज उठा।

जानकारी के अनुसार स्पेशल आस्था एक्सप्रेस श्रद्धालुओं को अयोध्या के दर्शन कराने के बाद वापस 1 फरवरी को रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed