होडल विधान सभा में अबकी बार ठाकुर जी की बंशी बजा कर जनता बीजेपी कांग्रेस का करेगी सफाया होगी आजाद उम्मीदवार नवीन की होगी जीत 

0

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 8; cct_value: 5200; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 140.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 46;

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | से आजाद उम्मीदवार नवीन रोहिल्ला को बसुरी का चुनाव चिन्ह मिलते ही  कहा अबकि बार क्षेत्र में ठाकुर की बांसुरी बजकर ही रहेगी और कहा कि पूर्व विधायकों पर जनता ने कई बार किया भरोसा, लेकिन लोगों को विश्वासघात ही हांसिल हुआ होडल विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार  डा. नवीन रोहिला ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने अगर उन्हें मौका दिया तो वह क्षेत्र के विकास में कोई कसन नहीं छोडेंगी। उन्होंने कहा कि अब तक रहे जनप्रतिनिधियों ने मंत्री पद मिलने के बाद भी कोई विकास नहीं किया, जिसके कारण जनता का अब ऐसे उम्मीदवारों से मोह भंग हो चुका है। क्षेत्र की जनता अबकि बार होडल क्षेत्र से नए उम्मीदवार को चुनेगी। डा. नवीन रोहिला ने मंगलवार को गांव सौनहद,सुंदर नगर नंगला, होडल, मुंडकटी, मर्रोली, पालडी, भूपगढ सहित अन्य कई गावों को दौरा किया और ग्रामीणों को अपने चुनाव चिन्ह बांसुरी पर मोहर लगाकर उन्हें जिताने की अपील की। अपने चुनाव प्रचर अभियान के तहत डा. नवीन रोहिला ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को भी सुन रही हैं और जीतने के बाद प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को निपटाने का भी आश्वासन दे रही हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख  नजदीक आ रही  हैं वैसे वैसे ही उम्मीदवार भी अपने प्रचार प्रसार में जोर शोर से जुट गए हैं। डा. रोहिल्ला का गावों में पहुंचने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर डा. नवीन रोहिला ने कहा कि क्षेत्र की जनता पुराने जनप्रतिनिधियों से पूरी तरह से ऊब चुकी है। पहले से चुने गए विधायकों ने क्षेत्र के विकास में कोई रुचि नहीं दिखाई है। जनप्रतिनिधियों ने केवल झूंटे आश्वासन देकर जनता के वोट बटोरने का काम कर अपना विकास किया है। पिछले पांच साल के कार्यकाल में सत्ता में रहे पूर्व विधायक भी क्षेत्र का कोई विकास नहीं कर सके। कहने को करोडों रुपए विकास कार्यों पर खर्च होने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर सब कुछ शून्य है। उन्होंने कहा कि अब जनता कोई नया चेहरा चाहती है।  डॉ रोहिला ने बताया कि क्षेत्र की जनता से उनको भारी समर्थन मिल रहा है और लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। डा. नवीन रोहिला ने कहा कि ठाकुर जी में उनका पूरा भरोसा और विश्वास है। चुनाव चिन्ह के रूप में उन्हें बांसुरी मिली है। हम सभी बृजवासी हैं और ठाकुर जी ने जब कृष्ण रूप लिया था तो वह आठे वाले दिन ही लिया था और इसे भी कोई ठाकुर जी का ही संकेत मानना कि उनका बैलेट नम्बर भी आठवें स्थान पर है। उन्हें पूरा विश्वास है कि क्षेत्र में ठाकुर की बांसुरी बजकर ही रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग बदलाव चाह रहे हैं। जनता ने कई बार पूर्व विधायकों पर भरोसा करके देखा है, लेकिन लोगों को विश्वासघात ही हांसिल हुआ है। इस बार सभी उनके साथ हैं और जिनके साथ स्वयं भगवान रहते हैं,जीत उन्हीं की होती है,बल्कि जिनके पास नारायणी सेना होती है, वह बैठे रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के दुख दर्द को एक महिला ही समझ सकती है। क्षेत्र की महिलाओं को पीने के पानी के लिए सिर पर मटके रखकर दूर दराज से पीने को पानी लाना पडता है। महिला सुरक्षा पर भी प्रश्रचिन्ह लगा हुआ है। अब तक जो भी विधायक रहे हैं उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की है। उन्होंने लोगों लोगों से आने वाली 5 अक्तूबर को उनके चुनाव चिन्ह बांसुरी के बटन को दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *