999 टेलीकॉम पर फायरिंग मामले में शामिल तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | डीएसपी पलवल दिनेश यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 29 मार्च 2024 को जिन मुख्य आरोपियों ने सुबह करीब 9:30 आगरा चौक पलवल निकट स्थित 999 टेलीकॉम दुकान पर फायरिंग की थी उनको वारदात में सहयोग करने एवं योजना में शामिल तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व पुलिस ने एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए मुख्य आरोपियों को वारदात में सहयोग करने एवं योजना में शामिल दो आरोपियों को केवल 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था जिन्हें पेश अदालत कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी को भी पेश अदालत कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।
डीएसपी ने बतलाया कि फायरिंग करने वाले सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि मामले में फरार तथा इस वारदात से जुड़े किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा। जिला पुलिस की सभी क्राइम यूनिट एवं टीमें लगातार आरोपियों के संभावित ठिकाना पर दबीश दे रही हैं। सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।