चोरों ने शादी समारोह से आभूषण और पैसों से भरे बैग को किया चोरी

City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | नेशनल हाईवे 19 पर बाबरी मोड के निकट बैंकेट हाल में आयोजित शादी समारोह से अज्ञात युवक लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात ओर नगदी को लेकर चंपत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही शादी समारोह में खलबली मच गई और मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गांव मर्रोली निवासी बाबूराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 फरवरी को उसके भतीजे अनिल निवासी मर्रोली का बाबरी मोड स्थित कृष्णा वाटिका शादी समारोह चल रहा था। पीडित ने बताया कि शादी समारोह में पुत्र वधू के लिए लाखों रुपए कीमत के आभूषण और 75 हजार रुपए की नगदी का बैग पास था। फेरे की रस्म पूरी होने के बाद उसने बैग को जमीन पर रख दिया और जूते पहनने लगा। इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने नगदी से भरे बैग को चंपत कर दिया। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।