चोरों ने कनीना के किसानों की नींद उडाई
– किसानों के सात ट्यूवैलों से बिजली की केबल तथा सोलर नियंत्रक चोरी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | छितरोली रोड पर बने कनीना निवासी किसान के कुएं से अज्ञात चोर सोलर स्र्टाटर व करीब 300 फुट लंबी केबल चोरी कर ले गए। इस बारे में वार्ड नो निवासी महिला बसंती देवी ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके खेत सिहोर-छितरोली रोड पर लगते हैं। फसल सिंचाई के लिए उन्होंने सोलर कनेक्सन लिया हुआ है। जहां से अज्ञात चोर सोलर नियंत्रक व 300 फुट केबल चोरी कर ले गए। दूसरी ओर रेवाडी रोड स्थित डीएवी इंजीनियरिंग काॅलेज के समीप छह कुओं से अज्ञात चोर बिजली की अलग-अलग 480 फुट लंबी केबल चोरी कर ले गए। पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि किसान देवेंद्र के कुएं से 40 फुट, सुमेर सिंह की 30 फुट, विनोद कुमार की 70 फुट, देवेंद्र की 200 फुट, महेंद्र सिंह की 80 फुट, धर्मबीर सिंह की 60 फुट केबल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। चोरी की इन घटनाओं को देखते हुए किसानों की नींद उड गई है। थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया है। चोरों की ताश की जा रही है।