पलवल में चोरों ने तोड़ा गोदाम का शटर: 5 लाख का सामान चोरी
7 किसानों के खेत से इंजन और पानी का पंखा चुराया
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | हरियाणा के जिला पलवल में चोरों ने गोदाम का शटर तोड़कर पांच लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया, इसके अलावा खेतों पर सिंचाई के लिए रखे 7 किसानों के इंजन व पंखा चोरी हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमे दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।पहले मामले में घोड़ी गांव निवासी धर्मेंद्र ने शहर थाना पुलिस में शिकायत में कहा कि वह हरियाणा फायर कंट्रोल में डायरेक्टर के पद पर तैनात है। उनका गोदाम पलवल शहर में है। दो चोरों ने गोदाम के शटर का ताला तोड़ दिया, एक चोर गोदाम के अंदर घुस गया, जबकि दूसरा बाहर खड़ा रहा। आरोपियों ने गोदाम से लैपटॉप, नोगल ब्रास, बाल वाल्व, फुट वाल्व व कॉपर की वायर सहित 5 लाख का सामान चोरी कर लिया।।इन किसानों के खेत से चोरी हुए इंजन वहीं, दूसरे मामले में सोलडा गांव निवासी सुंदर सिंह ने चांदहट थाना में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि सुबह के समय वह खेतों पर गया तो देखा कि सिंचाई के लिए रखा आयशर इंजन व पंखा चोरी हो गया। उसके अलावा रामदत्त, हरीचंद, साहब सिंह, देवदत्त, चरण सिंह व बंटी व सुरेश का इंजन भी चोरी हो गए।
चोरों की जल्द पहचान कर किया जाएगा गिरफ्तार उन्होंने अपने स्तर पर काफी प्रयास किया, परंतु इंजन नहीं मिले। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।