चोरों ने बवानिया में घर का ताला तोडकर नकदी सहित जेवरात चोरी किए
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | खंड के गांव बवानिया में अज्ञात चोरों ने एक घर में दबिश देकर आभूषण एवं नकदी सहित कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस बारे में सुनील कुमार वासी बवानिया ने दोंगडा अहीर पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि वह 16 जून को अपने बच्चों के पास सीकर गया था। उसी रात्री करीब ढाई बजे दो अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात व साढे 4 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी की ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के मुताबिक सुबह 2.30 दो व्यक्ति मकान का ताला तोडकर अंदर घुसते हैं ओर चोरी कर 2.45 बजे वापिस निकल जाते हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना इंचार्ज गोविंद सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तहकीकात की जा रही है। जिन्हें जल्द ही काबू कर लिया जायेगा।