चोर बना रहे धार्मिक स्थानों को निशाना
महासर माता मंदिर में मूर्ति के बाद गुढा के दादा छाजुवीर आश्रम में रखा दानपात्र तोडा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सर्दी की शुरूआत होते ही चोर आजकल धर्म स्थानों को निशाना बनाने लगे हैं जिससे श्रधालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। नवंबर माह में कनीना-अटेली मार्ग स्थित शक्ति पीठ दुर्गा माता मंदिर महासर में दबिश देकर चोर माता की मूर्ति तथा छतर आदि चोरी कर ले गए थे, जो रेवाडी में सुनार की दुकान पर बेचते पकडे गए। इसी तरह दादा छाजुवीर आश्रम गुढा में रखे दानपात्र को अज्ञात चोरों ने निशाना बना दिया। इस घटना को लेकर श्रधालुओं भावनाएं आहत हो रही हैं। 30 नवंबर, शनिवार मध्य रात्री अज्ञात चोर कनीना खंड के गांव गुढा स्थित धर्म स्थान पर पंहुचे जिन्होंने दानपात्र का ताला तोडकर नकदी निकालने का प्रयास किया। रविवार सुबह ग्रामीण धर्म स्थान पर पंहुचे तो उन्होंने अनहोनी का एहसास हुआ। सूचना मिलने पर दादा छाजुपीर कमेटी के सद्स्य तथा ग्राम सरपंच मौके पर पंहुचे। कमेटी के सचिव मा महावीर सिंह ने घटना की जानकारी 112 नम्बर डायल कर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर हालात देख जायजा लिया। बता दें कि आश्रम परिसर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिनका अवलोकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दानपात्र में हालांकि इतनी नकदी नहीं थी लेकिन घटना को लेकर श्रधालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।