स्कूलों में फिर होगा शिक्षा-दीक्षा पर्यवेक्षण – जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने बताया कि अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) व फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) के क्रियान्वयन की प्रगति का अवलोकन करने के लिए अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों के शिक्षा-दीक्षा पर्यवेक्षण के लिए विभाग की तरफ से एकेडमिक मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें विभाग के अधिकारी पर्यवेक्षण के लिए स्कूलों में जाते हैं। इसकी अनुपालना में शिक्षा-दीक्षा पर्यवेक्षण आरंभ किया गया है ताकि एफएलएन व ईसीसीई के तहत बाल वाटिका जैसे प्रोजेक्ट की प्रगति में सहायता मिल सके। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में दी गई विभिन्न ग्रांट, सिविल वर्क, अध्यापकों की उपस्थिति व मध्याहन भोजन योजना का भी पर्यवेक्षण किया जा सके। 

 जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक ने बताया कि सरकारी स्कूलों व प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा-दीक्षा पर्यवेक्षण किए जाएंगे। इस पर्यवेक्षण के लिए विभाग की तरफ से टेंपलेट टूल बनाया जा रहा है। दिसंबर माह से ही पर्यवेक्षण शुरू किया जाएगा। वहीं निपुण हरियाणा के तहत करवाए जा रहे कार्यक्रम जैसे स्किल पासबुक,अध्यापक प्रशिक्षण, टीएलई, टीएलएम का उपयोग, संपर्कशाला, प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम बालवाटिका पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लंबे समय से चल रहे गैरहाजिर या ड्रॉपआउट विद्यार्थियों की संख्या को भी इसमें शामिल किया जाएगा। निपुण तथा गैर निपुण विद्यार्थियों को देखा जाए। इससे पर्यवेक्षण करने वाले अधिकारियों को बहुत जानकारियां प्राप्त होगी, जो योजना निर्माण व प्रबंधन आदि में सहायक होंगी। पर्यवेक्षण के दौरान विद्यार्थियों की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *