तिगांव में हरियाली तीज पर 7 अगस्त को होगा दंगल

0

सबसे बड़ी कुश्ती एक लाख 51 हजार रुपये की होगी
रागनी कार्यक्रम का भी होगा आयोजन
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़| जिले के सबसे बड़े तिगांव गांव में हरियाली तीज के अवसर पर 7 अगस्त को दंगल व रागनी कार्यक्रम का आयोजन खेल स्टेडियम में परिसर में किया जाएगा। दंगल में हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान के पहलवानों के अलावा हिंद केसरी भी भाग लेंगे।

दंगल कमिटी के सदस्य योगेश अधाना ने बताया कि दंगल का आयोजन तिगांव के सरपंच विक्रम प्रताप सिंह नागर और तिगांव अधाना के सरपंच वेदप्रकाश अधाना की देखरेख में होगा। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती एक लाख 51 हजार रुपये की होगी। इसके अलावा 51, 31, 21 और 11 हजार रुपये की कुश्ती भी दंगल में कराई जाएंगी। दंगल में कुश्ती के गुरुओं के अलावा पुराने खलीफाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दंगल में अन्य छोटी-छोटी कुश्ती भी कराई जाएंगी। दंगल से पूर्व सुबह 9 बजे से लेकर 2 बजे तक रागनी कार्यक्रम का आयोजन होगा। दोपहर बाद 2 बजे के बाद दंगल शुरू होगा। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन होगा। 

ReplyReply allForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *