महाश्विरात्री पर लगेगा श्रद्धालुओं का तांता
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | महाशिवरात्री के अवसर पर 8 मार्च को आयोजित होने वाले विशाल मेले में शिभक्तों का तांता लगने की संभावना है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन,मेला व मंदिर कमेटी की ओर से इंतजाम किए जा रहे हैं। बाघेश्वर धाम बागोत में श्रद्धालुओं द्वारा उपवास रखकर प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। प्रदेशभर में प्रसिद्व इस मेले को लेकर मंदिर के महंत रोशनपुरी की ओर से गर्भ गृह में सीसीटीवी कैमरे दुरूस्त करवाए गए हैं। शिवभक्तों को नियंत्रित करने के लिए रेलिंग लगाने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत की ओर से मेला क्षेत्र की सफाई कराई जा रही है। कमेटी के वरिष्ठ सद्स्य महिपाल नम्बरदर ने बताया कि हरिद्वार से शिवभक्तों का जत्था पद यात्रा कर कांवड ला रहा है जिसका महाशिवरात्री के अवसर पर जलाभिषेक किया जाएगा। मंदिर के महंत रोशन पुरी ने बताया कि बाघेश्वर धाम पर वर्ष में दो बार मेला लगता है। फाल्गुन मास की त्रयोदशी को महाशिवरात्री तथा सावन माह में त्रयोदशी को कांवड़ मेला शामिल है। सावन मास में यह मेला पखवाड़ेभर चलता है जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से शिवभक्त पहुंते हैं। मेले में ग्राम पंचायत व मेला कमेटी के अलावा प्रशासन का भी सहयोग रहता है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कनीना सदर थाना इंचार्ज रामनाथ ने बताया कि मेले में सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जाएगें। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अस्थाई रूप से पुलिस चौकी का संचालन किया जायेगा जिसमें पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।