कनीना मंडी में सोमवार को नहीं हुई सरसों की आवक

0

Oplus_131072

 -किसान साफ-सुथरी व सूखाकर मंडी में लाए सरसों:एसडीएम
City24news/सुनील दीक्षित  
 कनीना | हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है लेकिन कनीना मंडी में सोमवार तक सरसों की आवक शुरू नहीं हुई है। कनीना सब डिवीजन में किसानों द्वारा हाल ही में सरसों की कटाई शुरू की गई है जिससे हफ्तेभर बाद मंडी में सरसों पंहुचने की उम्मीद है। हांलाकि खरीद के लिए उपमंडल प्रशासन व खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाफस एवं मार्केट कमेटी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि कनीना मंडी में सरसों की खरीद के लिए मंडी में बिजली, पेयजल शौचलय व साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की गई है। सरसों बेचते समय किसानों को किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सरकार की ओर से सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। फसल बेचने के अधिकतम 72 घंटे के अंतराल में फसल की राशि किसानों के बैंक खाते में डाल दी जाएगी।
उन्होेंने बताया कि जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सरसों का पंजीकरण करवाया है। वे एक दिन में 25 किवंटल सरसों मंडी में बेच सकते हैं। किसान मंडी में आने से पूर्व फसल को अच्छी तरह से सुखाकर और साफ-सुथरी कर लाएं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *