फलाईंग ऑफिसर बनने पर कनीना व भडफ में छाई खुशियां
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के होनहार बेटे प्रशांत यादव द्वारा भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर नगर वासियों ने खुशी जताई है। मोहन सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 2 निवासी प्रशांत यादव के पिता राकेश कुमार भी वायुसेना में मास्टर वारंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि प्रशांत ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की है। दूसरी ओर भड़फ गांव के बेटे जतिन कुमार ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय वायुसेना में अधिकारिक रैंक हासिल किया है। एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला से शिक्षा ग्रहण करने वाले इस छात्र को सम्मानित किया गया है। जतिन ने इस सफलता का श्रेय परिजनों तथा शिक्षकों को दिया है।
कनीना-प्रशांत यादव के फलाइंग ऑफिसर बनने पर खुशी जताते परिजन।
