पटवारी-कानूनगो की हडताल के चलते तहसील कार्यालयों में छाई वीरानी

0

City24news@ सुनील दीक्षित 

कनीना | वेतन विसंगति में सुधार की मांग को लेकर पटवारी-कानूनगो एसोसिएशन द्वारा बीती 3 जनवरी से शुरू की गई हड़ताल के चलते तहसील कार्यालयों में वीरानी छाई हुई है। हालांकि एफसीआर की ओर से 29 जनवरी को यूनियन के पदाधिकारियों से बैठक कर वार्ता भी की थी जो बेनतीजा रही थी। अब ये वार्ता आज मंगलवार दो फरवरी को होने की संभावना है। पटवारी अनूप सुहाग ने बताया कि ये बातचीत वीसी के माध्यम से होगी। ईधर पटवारियों की हडताल होने से रबि फसल गिरदावरी का कार्य अटक गया है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी कौर कमेटी से मंत्रणा कर जल्द ही कर्मचारियों की लंबित मागें पूरा करेगी। पटवारियों की हड़ताल के चलते आय प्रमाण पत्र,जाति तथा मूल निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य कराने के लिए आमजन उनके कार्यालयों के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। पटवार कानूनगो एसोसिएशन कनीना के प्रधान शमशेर सिंह पटवारी ने कहा कि हड़ताल के चलते उनकी ओर से पटवारखाना में भूमि रिकॉर्ड से जुड़े काम नहीं हकिए जा रहे हैं। मागों को लेकर उनकी ओर से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 32100 रूपये पे-ग्रेड लागू करने की मांग को लेकर पटवारी-कानूनगो एसोसिएशन की ओर से 3 जनवरी से हडताल की चेतावनी दी गई थी। सरकार ने समय रहते कर्मचारियों की मांग पर ध्यान नहीं दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *