शहर के जौहरी की दुकान में बीती रात लगी आग में हुआ लाखों का नुकसान

0

City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल। शहर के मानक चौक के पास स्थित एक जोहरी की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और लाखों का सामान जल गया। आज शहर के व्यापारियों का शिष्ट मंडल जिला उपायुक्त से मिलकर पीड़ित व्यापारी को सरकार व प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने को लेकर ज्ञापन दिया। एक अन्य ज्ञापन शहर थाना प्रभारी को भी दिया गया कि आज के कारणों की जांच की जाए।

शहर के मानक चौक के पास स्थित गली में जौहरी की दुकान में मंगलवार रात को 8 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जब दुकान में धुंआ निकलता दिखाई दिया तो लोगों ने‌ मोबाइल पर इसकी सूचना दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को दी। आग लगने के बाद नगर परिषद व प्रशासन का कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। ‌फायर ब्रिगेड व जिला के अधिकारी भी करीब 2 घंटे के बाद पहुंचे। प्रशासन और सरकार की निष्क्रियता के चलते लोगों में नाराजगी बढ़ गई और उन्होंने उनके खिलाफ नारेबाजी की।

मंगलवार रात लगभग 8 बजे शहर के प्रसिद्ध स्टोन विशेषज्ञ (नीलम, पुखराज, मूंगा व अन्य रत्न के ज्ञाता) भारत जौहरी की मानक चौक के पास गली में स्थित दुकान युवांस ज्वेलर्स में धुआं उठता देख लोगों ने मोबाइल पर इसकी सूचना उनको दी। भारत जौहरी ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना देकर के अपनी दुकान की लोकेशन के बारे में बताया। फायर ब्रिगेड मौके पर 2 घंटे तक नहीं पहुंची, जिसके कारण लोगों में भारी रोष था। आसपास के दुकानदारों ने प्रयास करके आग बुझाने की कोशिश की, परंतु जब तक दुकान का अधिकांश सामान जल चुका था, जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।           

पूर्व पार्षद एवं जिला ग्रीवेंस कमेटी के पूर्व सदस्य दयानंद सोनी व सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र सोनी जो की मौके पर ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि एसएचओ सिटी मौके पर पूरे पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे, परंतु फायर ब्रिगेड 2 घंटे तक नहीं पहुंची। वहां उपस्थित लोगों ने जब प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया तो 2 घंटे के बाद सिटी मजिस्ट्रेट नारनौल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे प्रशासन व सरकार की तरफ से जो भी मदद की जा सकेगी अवश्य कराएंगे।            

दयानंद सोनी ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो काफी नुकसान को बचाया जा सकता था। उन्होंने बताया कि वे आज सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र सोनी, एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी एवं व्यापारियों के साथ उपायुक्त से मिलकर घटना से अवगत कराया और सरकार प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में फायर ब्रिगेड की कथित लापरवाही के खिलाफ दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी मांग की गई। 

व्यापारियों का एक शिष्टमंडल आज शहर थाना प्रभारी से भी मिला और आग लगने के कारणों की जांच करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *