यूरिया के लिए मची मारा-मारी
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। यूरिया खाद लेने के लिए लोगों के बीच मारा-मारी देखने को मिली। यूरिया लेने के लिए मंडी में विक्रय केंद्र पर मंगलवार को यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान यूरिया लेने वाले लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी और युवा, बुजुर्ग महिला सब लाइनों में दिखाई दिए। कांग्रेस के युवा हल्का प्रधान धर्मवीर दुहन ने कहां की बीजेपी सरकार पहले डीएपी की और अब यूरिया खाद को लेकर गंभीर नहीं हैं। बीजेपी नेताओं को किसानों और युवाओं को लाइन में लगाने काम किया है।