कोलकाता जैसी घटना पर हो कड़ी सजा और कार्यवाही

0

Oplus_131072

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | सराय ख्वाजा फरीदाबाद स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में महिला समानता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। अभी हाल ही में कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुई घटना पर कठोरतम कार्यवाही की आवश्यकता है जिस से कोई भी ऐसा जघन्य अपराध करने  से पहले सौ बार सोचे, ऐसी विकृत मानसिकता वाले लोगों को सभी समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं मिलना चाहिए। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि महिला समानता दिवस को मनाने का विशेष उद्देश्‍य महिला सशक्तिकरण को बढ़ाना एवम उन्‍हें बढ़ावा देना है। साथ ही महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अत्‍याचार, भेदभाव, महिलाओं के प्रति यौन अपराध, बलात्‍कार, एसिड अटैक, जैसे कई विषयों पर लोगों को जागरूक करना है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा तथा कॉर्डिनेटर प्राध्यापिका सुशीला, शालिनी ने छात्र रेशमा, साधना, रागिनी, अंशिका और नागिमा को महिला समानता दिवस पर सुंदर अभिव्यक्ति के लिए सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *