राजनीति में युवाओं की भागीदारी होना चाहिएःराव इंद्रजीत सिंह

Oplus_0
विस चुनाव के लिए अटेली हलका मेरी प्राथमिकताःआरती राव
हलके से बाहरी व्यक्ति को टिकट देने के शगूफे छोडने वाले लोगों को नसीहत देते हुए कहा वे इतिहास के पन्ने पलट कर देखें
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | में ऐसी नई पौध लगाए जो वट वृक्ष का रूप धारण कर लंबे समय तक क्षेत्र की जनता की आवाज बुलंद कर सकें। ये बातें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रविवार को कनीना में आयोजित धन्यवादी दौरे के दौरान उपस्थित जनसमूह के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि चुनाव में युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए। जिससे देश को नई दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि चुनाव की समयावधि नजदीक आते ही शगूफे छोडने शुरू हो जाते हैं। जिनके माध्यम से हलके से बाहर के व्यक्तियों को टिकट न देने को कहा जाता है। इस पर राव ने कहा कि अटेली हलके से भी शगूफे सामने आने लगे हैं। जबकि ऐसा करने वाले लोगों को इतिहास के पन्ने पलट कर देख लेना चाहिए कि जब हरियाणा में 81 हलके होते थे उस समय कनीना विधानसभा क्षेत्र होता था। उसके बाद 9 हलकों का विस्तार कर परिसीमन आयोग ने कनीना को तोडकर रेवाडी जिले में जाटूसाना हलका बना दिया। कनीना व उसके 24 गावों को जाटूसाना में जोड दिया गया। उसके बाद 2009 में पुनः परिसीमन आयोग की सिफारिश लागू हुई जिसमें अटेली हलका बना दिया गया। ओर कनीना को अटेली के साथ मिला दिया गया। जो लोग बाहरी कहते हैं उन्हें इस बात को समझना चाहिए।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उनकी ओर से किसी भी व्यक्ति को किसी भी विधानसभा क्षेत्र से टिकट का आशीर्वाद नहीं दिया गया है। लोकसभा चुनाव में चौ धर्मबीर सिंह को जीताने पर जनता का धन्यवाद किया। इसे पूर्व उन्होंने मुंडिया खेडा तथा सुंदरह में भी जनसभा आयोजित कर जनता का आभार जताया। आरती राव ने कहा कि वे विधान सभा चुनाव लडेगीं। जिसमें अटेली हलका उनकी प्राथमिक्ता है। भिवानी महेंद्रगढ लोकसभा के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के दामन पर कोई दाग नहीं है। अमर शहीद राव तुलाराव के वंशज ने राजनीति में लंबी पारी खेली है। उनके आव्हान पर 36 बिरादरी ने उन्हें अपना मत देकर विजयी बनाया है। अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित को लेकर बहुत गंभीर है। सरकार की ओर से जनहित में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। 16 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय विवि जाटपाली में आयोजित ओबीसी सम्मान समारोह में पंहुच रहे हैं। इस अवसर पर प्रो रोशन लाल, नपा के पूर्व प्रधान मा दलीप सिंह, पंस कनीना के चेयरमैन जेपी यादव, रमेश महलावत,विकास यादव,ताराचंद,कंवर सिंह कलवाडी,डा रविंद्र कौशिक, विक्रम सिंह, सुरेश यादव, रमेश कलाहवडिया, भरपूर सिंह, दीपक चौधरी,अन्नु सहिलंगिया, सीके सब्रवाल, जसवंत यादव, सरपंच कृष्ण सिंह, सुरेश वशिष्ठ उपस्थित थे।