पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए जानलेवा हमले को लेकर चंहुओर निंदा

0

-देशवासियों की सरकार के एक्शन पर टिकी नजरें: सत्यवीर जांगडा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले ने देश के नागरिकों को हिलाकर रख दिया है वहीं शासन-प्रशासन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस हादसे की चंहुओर कडी निंदा की जा रही है। इस बारे में प्रबुध नागरिक सत्यवीर सिंह जांगडा रामबास ने बताा कि उन्होंने पिछले 35 सालों के दौरान पहलगाम, उडी, बारामुला व कारगिल जैसे प्रकरणों को मीडिया के जरिए देखा व समझा है। लेकिन आज तक ऐसी घटना नहीं देखी जब 28 निर्दोष पर्यटकों पर नर्शंस जानलेवा हमला कर दिया हो। उन्होंने बताया कि जनवरी 1990 में कश्मीरी पंडितों के घाटी से विस्थापन और उसके बाद डोडा, किश्तवाड़, भद्रवाह, रामबाण, पूंछ, राजौरी, रियासी और उधमपुर में भी इस तरह के कत्लेआम भी सुने। कश्मीर में छत्तीस सिंह पूरा और बंधहमाहा में भी आतंकवादियों ने नरसंहार किया था। लेकिन मंगलवार को आतंकवादियों ने चुन चुन कर टूरिस्ट्स को गोलियों से भूना, वह बेहद दुखद व भयावह है। देखा जाए तो पर्यटक न तो जमीन खरीदने आए थे और न ही कब्जा करने। उनमें से कुछ घूमने आए थे तो कुछ शादी के बाद उसे यादगार बनाने के लिए। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म हत्या की अनुमति नहीं देता। लेकिन क्या पाकिस्तान और वहां से आए आतंकवादी यह बता पाएंगे कि कातिलाना हमले के पीछे कौन सा धर्म है?

मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मिक शांति के लिए निकाले जा रहे कैंडल मार्च
दूसरी ओर नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमार ने कहा कि पहलगाम में 28 टूरिस्ट्स के मारे जाने के बाद पहली बार कश्मीर की जनता खुलकर आतंकवादियों के खिलाफ बोलने लगी है। पहलगाम और घाटी के कई इलाकों सहित देशभर में आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन तथा निर्दोष लोगों की मौत पर कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। जम्मू के बाद कश्मीर घाटी में विपक्षी दलों ने भी घाटी बंद का आह्वान किया है। प्रबुधजनों का मानना है कि ये प्र्यटकों की हत्या नहीं बल्कि कश्मीरी मेहमानवाजी का कत्ल है। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती तथा मीरवाइज उमर फारूक ने भी पहली बार कश्मीर बंद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की आवाम के लिए पाकिस्तानी एजेंटों को ठिकाने लगाने का सही समय है। इसी प्रकार एक समय पंजाब से आतंकवाद को मिटाया था। उन्होंने कहा कि बुधवार सांय 7 बजे कनीना में डाॅ भीमराव अम्बेडकर चैक से लेकर गणेशी लाल चैक तक कैंडल मार्च निकाल जायेगा। जिसमें नपा के पार्षद तथा आमजन हिस्सा लेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *