प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में दवा गटकने तक के लिए नहीं है पानी उपलब्ध

0

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में सरकार, प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग के दावे खोखले साबित

City24news/अनिल मोहनीया
नगीना| सरकार प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बेहतर सेवाएं देने का दम भरती हो।लेकिन उनके ये सुविधा देने के दावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में खोखले साबित हो रहे हैं। तेज लू के थपेड़ो व झुलसा देने वाली तपती गर्मी में ठंडा पानी तो दूर की बात है मरीजों को दवा गटकने के लिए गर्म पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है उक्त जानकारी सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष व समाजसेवी रजत जैन ने देते हुए बताया की सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में अधिकांश गरीब जनता ही अपना इलाज करवाने के लिए आती है। इसके अलावा अस्पताल में निजी कार्यों के लिए भी जनता का आवागमन लगा रहता है। अस्पताल में पानी की टंकी भी है और जल संग्रह के लिए कुंडा भी है,इसके उपरांत भी मरीजो को पेयजल उपलब्ध न होना,अपने आप में एक बहुत बड़ी विडंबना है। रात्रि कालीन समय में ये समस्या और अधिक गंभीर हो जाती है क्योंकि रात्रि कालीन समय में बाजार भी बंद हो जाता है। ऐसे में मरीजो को बाजार से बोतल बंद पानी भी उपलब्ध नहीं हो पता है।ऐसा नहीं है की सरकार, प्रशासन, व स्वास्थ्य विभाग को इसके बारे में जानकारी ना हो, इसके बाद भी ये अपनी आंख मुंदे हुए है। जिसकी वजह से आम जनमानस को मजबूरी वश बाजार से 10 रुपए से 20 रुपए प्रति बोतल बंद पानी खरीद कर दवा गटकने को मजबूर होना पड़ता है। जिसकी वजह से उन्हें मानसिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही शारीरिक परेशानियां भी उठानी पड़ रही है। अस्पताल में ऐसी जगह कोई भी नहीं है जहां से आने वाला व्यक्ति एक बोतल पानी भरकर पी सके। ऐसे में सरकार ,प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेहतर सेवाएं देने व विकास के दावे मात्र कागजों में दम तोड़ रहे हैं ।

लगाया जाए वाटर कूलरः रजत जैन ने बताया कि जन समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को तुरंत प्रभाव से जनहित में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में आर ओ सहित वाटर कूलर लगवाना चाहिए। जिससे की इस तपती गर्मी में मरीजों व आने वाले व्यक्तियों को शुद्ध शीतल पेयजल प्राप्त हो सके ओर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *