चुनावी ड्यूटी में लापरवाही की कोई जगह नहीं : एसडीएम रणवीर सिंह
होडल विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह ने आम विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह ने शनिवार को होडल लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आम विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने होडल विधानसभा में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम रणवीर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा आम विधानसभा चुनाव-2024 को सफल बनाने के लिए स्ट्रांग रूम, मीडिया सेंटर रूम, ऑब्जर्वर रूम, बैरिकेडिंग और साउंड सिस्टम सहित सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। इसके अलावा मतदान केंद्रों में बिजली-पानी, रैंप, शौचालय और साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी प्रबंध समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी और कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें। चुनावी ड्यूटी के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होती है। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी को कोई संशय हो तो वह अपने उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन लेकर उसे दूर कर लें, ताकि ड्यूटी के दौरान कोई परेशानी न आए। बैठक में तहसीलदार होडल अनिल और नायब तहसीलदार मोहम्मद खान सहित जन स्वास्थ्य, नगर परिषद, बीडीपीओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।