उमस भरी गर्मी से नहीं मिल रही निजात
-माॅनसून की बारिश का हो रहा इंतजार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |कनीना क्षेत्र मेंलगातार बढती जा रही उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए ग्रामीण माॅनसून की बारिश का इंतजार कर रहे हैं। पसीने से तरबतर ग्रामीण आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। दूसरी ओर बृहस्पतिवार को आसमान में बादलवाही होने से शीघ्र ही बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि पहले हो चुकी प्री मानसून की बारिश के बाद क्षेत्र में कपास,बाजरे व मूंग की फसल बिजाई की जा चुकी है जो बेहतर स्थिति में है। नगरपालिका व उपमंडल प्रशासन की ओर से समय रहते जल निकासी के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। नपा की ओर माॅनसून से पूर्व नाले की सफाई सहित जोहड की छटांई का कार्य करवाया जा रहा है।